news-details

ड्राइविंग लाइसेंस और RC होंगे डिजिटल

नई दिल्ली: अगले साल जुलाई से राज्य और केंद्र प्रशासित राज्य एक जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस(Driving icence) और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का रंग, डिजाइन और सुरक्षा फीचर में एक जैसे ही होंगे। इन स्मार्ट DL और RC में माइक्रोचीप और क्यूआर कोड मौजूद होंगे। इसके साथ ही ये नियर फील्ड कम्यूनिकेशन फीचर (NFC) से भी लैस होंगे।
बता दें कि आरसी और स्मार्ट DL में NFC फीचर उसी प्रकार काम करेगा जैसे मेट्रो कार्ड और ATM कार्ड में काम करता है। जिसकी मदद से ट्रैफिक पुलिसकर्मी आसानी से डिवाइस की मदद से कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नए DL में ड्राइवर से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी। जैसे क्या ड्राइवर ऑर्गन डोनेटर है या फिर क्या ड्राइवर स्पेशल डिजाइन वाहन चलाता है। रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्सर्जन नॉर्म्स से जुड़े फीचर की जानकारी RC पर ही दी होगी। जो प्रदूषण रोकने में मदद करेगी। 

जानकारी के मुताबिक हर दिन देशभर में लगभग 32,000 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे या फिर रिन्यू किए जाएंगे और लगभग 43 हजार वाहन को रजिस्टर या रि-रजिस्टर किया जाएगा। इसलिए यदि कोई व्यक्ति डीएल या आरसी रिन्यू के लिए जाता है तो उसे नया डीएल या आरसी मिलेगी।
मंत्रालयस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों के पास आरसी और डीएल की जांच के लिए डिवाइस दिए जाएंगे। डीएल या आरसी में मौजूद क्यूआर स्कैनर की मदद से वाहन और व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारियां जांचकर्ता को मिल जाएंगी।




अन्य सम्बंधित खबरें