news-details

यह FONT आपकी याददास्त को करेगा तेज़ !

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों और ग्राफ़िक्स डिजाइनरों द्वारा मिलकर एक फ़ॉन्ट तैयार किया है. यह फ़ॉन्ट पढ़ने में उतने आसन नहीं है मगर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस फ़ॉन्ट के जरिये यदि आप कुछ पढ़ते है तो वह आपको जल्दी याद होगा और आपकी याददास्त की क्षमता भी बढ़ेगी.

सैन्स फोर्जेटिका नामक फ़ॉन्ट में अक्षर पीछे की तरफ झुके होते है, जिनमे प्रत्येक अक्षरों में एक अंतराल होते है. यह फ़ॉन्ट सामान्य सामान्य नहीं होने की वजह से लोगों को पढ़ने के लिए ध्यान लगाकर उसमे ज्यादा समय व्यतीत करना पड़ता है, जिससे इस फ़ॉन्ट में लिखे गए शब्द पढ़ने में ज्यादा जल्दी याद हो जाते है. सैकड़ों छात्रों के साथ किए गए एक टेस्ट में इनके वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है.

इस टेस्ट में अलग-अलग दो टीम बनाकर रिसर्च किया गया जिनमे एक टीम नार्मल फ़ॉन्ट में पढ़ रहे थे जबकि दूसरी टीम सैन्स फोर्जेटिका नामक फ़ॉन्ट में पढ़ रही थी. इस रिसर्च के दौरान पाया गया कि जो सैन्स फोर्जेटिका नामक फ़ॉन्ट में पढाई कर रहे थे उनकी याददास्त की क्षमता सामान्य पढ़ने वाले फ़ॉन्ट की तुलना में अधिक थी.

रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरएमआईटी) में एक टाइपोग्राफी व्याख्याता स्टीन्स बानहम और सैन्स फोर्जेटिका बनाने वाली टीम के एक सदस्य के अनुसार, फ़ॉन्ट मनोविज्ञान और टाइपोग्राफी के असामान्य मिश्रण पर आकर्षित होता है. और यह किसी व्यक्ति के सामान्य पढ़ने पैटर्न को बाधित करके उसके याद रखने की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप यह फोंट डाउनलोड कर सकते है.
http://sansforgetica.rmit/Common/Zips/Sans%20Forgetica.zip





अन्य सम्बंधित खबरें