news-details

पिथौरा थानेदार लेखराम के नेतृत्व में विस्फोटक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.

पिथौरा टी आई ने चार्ज लेते ही अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है,  तथा कल पुलिस द्वारा बस स्टैंड के समीप विस्फोटक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जिसमे रिहायशी इलाके में 1 लाख ₹ से ऊपर का बारूद पटाका बरामद किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा नगर के रिहायशी इलाके बस स्टैंड के करीब एक मकान से एक लाख रुपये से ऊपर का विस्फोटक पदार्थ पटाखे के रूप में बरामद किया गया उक्त फटाका पिथौरा निवासी संजय अग्रवाल का होना पाया गया, पुलिस ने बताया कि उनका लाइसेंस भी एक्सपायरी हो चुका हैं.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की शिकायत पर रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में फटाका होने की सूचना मिली थी जो कि नियम विपरीत था छापामार कार्यवाही के दौरान इलाके से 1 लाख पांच हजार 9 सौ रुपये मूल्य का फटाका बरामद किया गया.

जिस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत (9 ख 1) विस्फोटक अधिनियम व आईपीसी की धारा 286 के तहत संजय अग्रवाल के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है.

टी आई ने बताया कि नगर में संचालित अन्य भी अवैध कारोबारों पर विदिवत कार्यवाही की जाएगा. व कार्यवाही के आड़े आने वालों पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी.

ज्ञात हो पिथौरा के नए थाना प्रभारी पहले सरायपाली थाना में पदस्थ थे.






अन्य सम्बंधित खबरें