news-details

सोशल मिडिया में एक शासकीय कर्मचारी द्वारा आया चुनाव बहिष्कार का पोस्ट

छत्तीसगढ़ में आगामी विधनसभा के मद्देनजर राज्य में आचार सहिंता लागू है. अब मतदान करने को भी केवल 20 दिन शेष रह गए है. जहाँ एक तरफ ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने के चुनाव आयोग स्वीप प्लान के अंतर्गत जहग-जगह कहीं मतदाता जागरूकता रैली निकाली तो कहीं स्लोगन तो कहीं मानव श्रंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है.

चुनाव प्रक्रिया को जहाँ लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. वहीँ दूसरी तरफ आज सोशल मिडिया में whatsapp ग्रुप के माध्यम से एक कृषि विस्तारक अधिकारी जितेन्द्र पटेल जो कि सरायपाली अंतर्गत ग्राम जोगनीपाली में पदस्थ है उनके द्वारा चुनाव बहिष्कार का पेपर कटिंग पोस्ट हो गया. आप अंदाजा लगाइए कि वह एक दिन जब वोटर अपनी ताकत दिखा सकता है ऐसे में एक शासकीय कर्मचारी द्वारा किया गया यह पोस्ट कितना उचित होगा. लोगों के ऊपर इसका कितना असर पड़ेगा.

हालाकि पोस्ट करने के कुछ देर बाद इसे उनके द्वारा डिलीट कर दिया गया था और जब फ़ोन लगाकर इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने सॉरी गलती से चला गया था कहकर बात टाल दी.




अन्य सम्बंधित खबरें