news-details

शौचालय बनाया किसी और ने, नाम लिखा है किसी और का

राशि के लिए भटक रहे हैं असली हितग्राही, बन सकता है चुनावी मुद्दा

सरायपाली. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए शासन के द्वारा बड़ी संख्या में शौचालय बनवाए गए . जिसमें से अब तक क ई लोगों को उस शौचालय निर्माण की राशि भी प्राप्त नहीं हो सकी है. ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत रूढ़ा में देखा गया, जहाँ शौचालय की राशि नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उनके द्वारा कई बार शासन-प्रशासन को इसकी लिखित शिकायत भी की गई है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है. इसका असर आगामी चुनाव पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

ग्राम पंचायत रूढ़ा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 324 एवं नरेगा के तहत 125 शौचालय स्वीकृत हुआ है. रूढ़ा के शिवप्रसाद, बैकुण्ठो भोई, राजकुमार भोई, पूरन सिंह, विद्याधर यादव, मायाधर यादव, अमृतलाल आदि ने बताया कि वे स्वयं के राशि से शौचालय बनाये हैं, लेकिन उन्हें अब तक पूरी राशि प्राप्त नहीं हुई है. राशि के लिए हितग्राही सरपंच सचिव से भी कई बार सम्पर्क कर चुके हैं और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, एसडीएम कार्यालय में भी शौचालय की राशि की मांग को लेकर लिखित आवेदन दिया जा चुका है.

इसके बावजूद अब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. जब ग्रामीण जनपद में शौचालय की राशि नहीं मिलने की शिकायत किये तो उन्हें पंचायत सचिव के द्वारा सभी हितग्राहियों का राशि आहरण कर लिये जाने की जानकारी मिली. जबकि सचिव द्वारा राशि जमा नहीं होने की बात कहते हुए हितग्राहियों को टाल-मटोल किया जा रहा है. वहीं कुछ अपात्र लोगों को पात्र बनाकर भी लाभ दिलवाया गया है. जैसे बैकुण्ठो भोई पिता छिनो भोई के शौचालय में किसी अन्य महिला का नाम उल्लेख है.

इसी तरह पूरन सिंह पिता झुमुकलाल के शौचालय में सावित्री कुजुर का नाम उल्लेख है. जिस समय शौचालय में नाम लिखा गया था, उस समय उक्त महिला का शौचालय ही नहीं था. पात्र हितग्राही के नाम से एक भी शौचालय उल्लेख नहीं है. इसके अलावा बेदमोती पति शिवप्रसाद के शौचालय में भी विगत दो वर्ष पूर्व से शौचालय की राशि प्राप्त होने का उल्लेख है, जबकि उन्हें अब तक कुछ भी राशि प्राप्त नहीं हुई है.

इस संबंध में ग्राम पंचायत रूढ़ा के सचिव यशवंत प्रधान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एसबीएम के तहत बने सभी शौचालय की राशि हितग्राहियों को प्राप्त हो चुकी है, जबकि नरेगा के तहत निर्मित 125 शौचालय की राशि जमा नहीं हुई है. कब तक राशि जमा होगी इसकी जानकारी जनपद कार्यालय से ही बता सकते हैं. जिस खाते से आधार लिंक है, उस खाते में राशि जमा हुआ है, जिसके कारण हितग्राही राशि जमा नहीं होने की बात कह रहे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें