news-details

प्रबन्ध समिति द्वारा शासन से की कई बार मांग, मिलता रहा आश्वासन छात्र छात्रओं शिक्षको व पालको के सहयोग से प्राचार्य ने करवा दिया कमरो का निर्माण

शासन की नाकामयाबी के चलते सरायपाली विधानसभा के ग्राम दुर्गपाली के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को बरामदे में बैठकर पढाई करना पड़ता है. क्योंकि कई बार शिकायतों के बावजूद ना तो यहाँ के शिक्षा विभाग जागे, और ना ही जनप्रतिनिधि, जिसका खामियाजा अब तक विद्यालय में अध्यनरत करीब 370 छात्रों को उठाना पड़ रहा है.  

भवन के लिए प्रबंध समिति के द्वारा कई बार शासन से मांग की जा चुकी है, किन्तु आज पर्यन्त भवन स्वीकृत ही नही हुआ. इसके आलावा भी विद्यालय में ना तो बालक प्रसाधन है ना तो कार्यालय की जगह, शिक्षक कक्ष भी भी मुख्य द्वार पर लगाया जाता है.

लेकिन शासन में उम्मीद छोड़ चुके लोगों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और विद्यालय के छात्र छात्राओं, पालको, शिक्षको के सहयोग से लगभग 900 स्क्वायर फीट के दो कमरों का निर्माण प्राचार्य श्री निमंकर पटेल के मार्गदर्शन में पूर्णता की ओर अग्रसर है. इसके लिए प्राचार्य श्री पटेल ने सभी शिक्षकों, पालको, एवं NSS के स्वयं सेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें