news-details

दीपावली छुट्टी एवं चुनाव के चलते स्कूलों में पढ़ाई चरमराई.

सरायपाली. नवम्बर माह के शुरूवात से ही स्कूलों में छुट्टी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. दीपावली छुट्टी के बाद इस सप्ताह स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन अगले सप्ताह पुन: छुट्टियों में बीत जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है. चुनाव समाप्ति के बाद भी और 2 शासकीय अवकाश आने वाले हैं. इस तरह कुल मिलाकर दीपावली एवं चुनाव के कारण इस माह स्कूलों में पढ़ाई मुश्किल से 10 दिन ही हो पाएगी.

आगामी 1 दिसम्बर से अर्धवार्षिक की परीक्षाएं शुरू हो रही है. जिससे दीपावली छुट्टी एवं चुनाव के कारण बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा रहा है, उसकी कमी को पूरा करने में शिक्षकों को अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है. कोर्स पूरा करने में भी इन छुट्टियों का असर पडेÞगा और बच्चों को स्वयं अध्ययन कर ही अर्धवार्षिक की परीक्षा देनी होगी. आज विगत 8 दिनों की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने से स्कूलों में रौनक जरूर नजर आई, लेकिन केवल इसी सप्ताह ही स्कूलों में यह रौनक नजर आएगी और बच्चों की उपस्थिति एवं पढ़ाई पर इसका असर दिखेगा. उसके बाद चुनावी ड्यूटी में शिक्षकों के जाने से बच्चे केवल उपस्थिति देने के लिए ही स्कूल पहुंचेंगे.

आगामी 18 नवम्बर से शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी के लिए निर्देशित कर दिया गया है. इसके अलावा अगले सप्ताह 18, 21 और 23 नवम्बर को स्कूलों में छुट्टी रहेगी तो वहीं 19 एवं 20 को भी चुनाव के चलते स्कूल बंद रह सकता है. अभी से ही निर्धारित मतदान केंद्रो की साफ सफाई एवं मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण दलों द्वारा व्यवस्था देखी जा रही है. इन सभी कारणों को देखते हुए पूरे नवम्बर माह में बच्चों की पढ़ाई में बहुत अधिक व्यवधान उत्पन्न हो सकता है.




अन्य सम्बंधित खबरें