
वैज्ञानिकों नें खोजा एक नया ग्रह
खगोल वैज्ञानिकों नें एक नए ग्रह का पता लगाया है, यह ग्रह सूर्य के निकट एकल तारे के चक्कर लगा रहा है. यह ग्रह पृथ्वी से लगभग छः प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. वैज्ञानिकों का मनना है की यह अब तक की सबसे बड़ी खोज है और आने वाले समय में पृथ्वी के सबसे करीबी ग्रहों के बारे में जानकारी एकत्रित करनें में बड़ी मदद मिल सकती है. ब्रिटेन के क्वीन मैरी लंदन यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिकों की मानें तो चट्टानों वाला यह ग्रह धरती से भी काफी बड़ा है। वैज्ञानिकों नें इस ग्रह का नाम ‘बर्नार्ड्स स्टार’ रखा है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक यह ग्रह 233 दिन में एक चक्कर लगाता है. यह ग्रह अपनें मेजबान तारे से काफी दूर है, इस दूरी को ‘स्लो लाइन’ कहा जा रहा है.
हालांकि इस ग्रह पर जीवन संभव नहीं है क्योंकि इस ग्रह में न तो पानी है और न ही हवा है. इसके अलावा वहां अमोनिया, कार्बन डाईऑक्साइड और पानी है जो ठण्ड के वजह से जम जाती है.

- 26-01-2019
राष्ट्र आज मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस

- 15-02-2019
अब न्यूज पोर्टल का होने लगा है दुरुपयोग

- 14-02-2019
पिथौरा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

- 04-01-2019
छत्तीसगढ़ के इस MLA ने किए हैं 29 एनकाउंटर

- 26-01-2019