news-details

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट डालनें की अपील की.

60 प्रतिशत पाने वाले छात्राओं को मिलेगा अब स्कूटी

सरायपाली.
चुनावी सभा में ग्राम छुईपाली पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा देश में भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां टिकट काटे जाने वाले विधायक भी अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हैं. यह दूसरी पार्टियों में देखने को नही मिलेगा. जब भी छत्तीसगढ़ का नाम कहीं पर आता है तो लोग यहां के राजधानी को देखकर हर कोई प्रशंसा करता है. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग कर्ज माफ करने की बात करते हैं, उन्होंने कर्नाटक में भी वायदा किया था लेकिन आज वहां जाकर किसानों को पूछो तो उनका दर्द वे आसानी से बता देंगे. 1971 में भी इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, सबसे अधिक देश में कांग्रेस पार्टी शासन की लेकिन गरीबी नही हटी. इतने सालों तक इनकी सरकार थी परंतु डॉ रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 4 साल के समय मेें जो काम प्रदेश एवं देश की तस्वीर बदल रही है वह विकास कांग्रेस को दिखाई नही देता.

चुनावी घोषणा पत्र के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि 60 वर्ष पूर्ण होते ही पेंशन 1000 रूपये, साइकिल वितरण लड़कियों के अलावा लड़कों को भी दिया जाएगा. 60 प्रतिशत से अधिक पाने वाले लड़कियों को साइकिल के जगह स्कूटी दिया जाएगा.कांग्रेस पार्टी को आड़े हांथो लेते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास मुख्यमंत्री पद के कोई उम्मीदवार नही हैं इसकी घोषणा वे नही कर पाए. अगर कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करती है तो कांग्रेस कई खंडों में बंट जाएगा. यह बिना दुल्हे की बारात वाली पार्टी है. भाजपा प्रत्याशी श्याम ताण्डी के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जनता में सबसे लोकप्रिय हैं ऐसे लोग जब चुनाव जीतते हैं तो लोगों की अपेक्षाऐं भी पूरी होती हैं और विधायक का काम भी जनता के सामने दिखाई देता है. उन्होने श्याम तांडी का नाम लिए बगैर कहा कि इनका नाम लेने की भी जरूरत नही है क्योंकि ये इस क्षेत्र की जनता के दिलों में बसे हुए हैं. 


छठवें स्थान पर पहुंच गयी देश की अर्थव्यवस्था

संबोधन में गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने जिस उद्देश्य के साथ राज्य का गया, 4 वर्ष पहले देश की अर्थव्यस्था दुनियॉं में भारत का स्थान 10 वॉं था लेकिन अब वह 6 वें में आ गया है अगले साल तक यह 5 वें स्थान पर पहुंच जाएगा निर्माण किया था सबसे अधिक छत्तीसगढ़ आगे बढ़ा. यहां पर जिस तरह से लोगों में खुशहाली है उससे अटल जी का सपना भी पूरा हुआ है. केन्द्र व राज्य सरकार के कई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि केवल दिल्ली में एक एम्स हुआ करता था लेकिन आज छग में ही है. केवल महामसुंद जिला में 21 हजार लोगों को स्वरोजगार चलाने के लिए मुद्रा लोन दिया. जिले में कुपोषण पहले 40 प्रतिशत था अब वह घटकर 25 प्रतिशत हो गया है. मंच पर श्याम तांडी, रूपकुमारी चौधरी, रामलाल चौहान, छत्तरसिंह नायक, विपिन उबोबेजा, संजय शर्मा, भवानी शंकर चौधरी, बिहारी अग्रवाल, जयंती देव चौहान, चंद्रकुमार पटेल, कामता पटेल, मंत्री प्रधान, स्वर्ण सिंह सलूजा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें