news-details

चुनाव के लिए बस अधिग्रहण से यात्रियों को हो रही आवागमन की समस्या

सरायपाली. आगामी 2 दिनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण होना शुरू हो गया है. सरायपाली से विभिन्न मार्गों के लिए लगभग 70 से 80 बसें प्रतिदिन चलती हैं. लेकिन वर्तमान में केवल 20 से 25 बसें ही चल रही हैं. वहीं 5 मार्गों में चलने वाली बस सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई है. जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सरायपाली से सारंगढ़, रायगढ़, अंम्बिकापुर, ओड़िशा, कोरबा, बलौदा की ओर जाने वाली बसें चुनाव के लिए अधिग्रहण होने से इस क्षेत्र में बसों से आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है. यात्रीगण एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए अधिक दूरी तय करने के अलावा अन्य वाहनों में अधिक पैसे खर्च कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. सरायपाली से रायपुर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की विशेष परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लेकिन ग्रामीण अंचल में चलने वाली एकल बस सेवा से यात्रियों की समस्या बढ़ गई है. वे रायपुर जाने के लिए गांव से शहर तक किसी वैकल्पिक वाहन के जरिए पहुंच रहे हैं. रायपुर से वापसी उपरांत सरायपाली से घर तक वापस जाने के लिए भी प्राइवेट वाहन मंगवाना पड़ रहा है. 

चुनाव के लिए केवल शासन द्वारा चलाए जा रहे ए सी बस को अधिग्रहण नहीं किया गया है. जिससे यात्रीगण प्रत्येक घण्टे के अंतराल में रायपुर के लिए निकलने वाली बस के जरिए ही सामान्य बसों से अधिक किराया देकर रायपुर तक का सफर कर रहे हैं. बसना पिथौरा, पहुंचते ही गाड़ी भी खचाखच सवारियों से भर जा रही है और वहां के यात्रियों को सीट भी मिलना मुश्किल हो गया है. यह सिलसिला आगामी 4 दिनों तक चल सकता है. गुरूवार से पुन: बसों की वापसी होने की संभावना जताई जा रही है. 

अभी मौसमी बीमारी भी क्षेत्र में जोर शोर से देखने को मिल रहा है. गंभीर मरीज को सरायपाली से ओड़िशा एवं रायपुर जाने के लिए चुनाव प्रचार में स्थानीय वाहनों का प्रयोग होने के कारण प्रायवेट गाड़ियां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. 




अन्य सम्बंधित खबरें