news-details

जानिए, 'मन की बात' कार्यक्रम के पहले कितनी तैयारी करते हैं PM मोदी

PM नरेन्द्र मोदी नें आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 50वें अंक में कहा की मन की बात सरकार की बात नहीं है बल्कि समाज की बात है. मन की बात महत्वकांक्षी भारत की बात है, भारत का मूल प्राण न तो राजनीती है और न ही राजशक्ति है बल्कि समाजनीति और समाजशक्ति है.
उन्होंनें कहा की जन सामान्य की प्रतिभाएं और पुरुषार्थ को उचित स्थान मिले यह हम सब का सामूहिक दायित्व है और मन की बात इस दिशा में एक नम्र और छोटा सा प्रयास है.

कार्यक्रम के पूर्व कितनी तैयारी करते हैं PM मोदी

मोदी जी नें बताया की वे कार्यक्रम के पहले कुछ भी तैयारी नहीं करते हैं. हर बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले लोग पत्र, मोबाइल एप्प आदि पर अपनें विचार व्यक्त करतें है और टोल फ्री नंबर-1800117800 पर कॉल कर सन्देश देते है जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है.

PM नरेन्द्र मोदी नें कहा – हमें लगता है आज के युवा बहुत महत्वाकांक्षी हैं और बहुत बड़ी-बड़ी चीज़े सोचते हैं. अच्छा है, बड़े सपनें देखें और बड़ी सफलताओ को हासिल करें. आखिर यही तो न्यू इंडिया है. अगर हम युवाओ के विचारों को धरातल में उतार दें और उन्हें अभिव्यक्त करनें के लिए खुला वातावरण दें तो वे देश में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें