news-details

मतगणना स्थल के लिए किये गये दो सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित

महासमुंद: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना से दोदिवस पूर्व मतगणना स्थल के लिए दो सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें जलसंसाधन सरायपाली के उपअभियंता श्री सदानंदचैधरी, बसना के उप वन क्षेत्रपाल श्री खिलावन प्रसाद पुरैना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के उप अभियंता श्री विकास सोनी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवासंभाग के उप अभियंता श्री कमलेश चन्द्राकर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री भीमराव घोड़ेसवार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग महासमुंद के उप अभियंताश्री डी.के. चन्द्राकर शामिल है। इस टीम में एक पुलिस अधिकारी, चार गार्ड, एक वीडियोंग्राफर भी रहेंगे।

शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए किया गया क्वीक रिस्पांस टीम का गठन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना के पूर्वतक प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए क्वीक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर एवं श्रीमतीआभा तिवारी तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी.वर्मा शामिल है।




अन्य सम्बंधित खबरें