news-details

जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं के लिए किये जा रहे विशेष स्वास्थ्य जॉच का आयोजन

महासमुंद. जिला चिकित्सालय महासमुन्द के पोषण पुर्नवास केन्द्र का कल चिकित्सकों एवं अधिकारियों की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया. जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जॉच का आयोजन किया जाता है. यहां बच्चों एवं गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है.

प्रत्येक बुधवार को चिकित्सको द्वारा जांच कर इनकी ऑनलाईन एंट्री भी की जाती है. गंभीर कुपोषित बच्चों को छुट्टी उपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फॉलोअप जॉच की जानकारी ली जाती है.

जिला चिकित्सालय में कल 27 बच्चों का स्वास्थ्य जॉच किया गया, जिसमें 21 बच्चें गंभीर कुपोषित पाए गए. जिसमें से तीन बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराया गया. इन बच्चों को चिकित्सकों के विशेष देख-रेख में उपचार व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. पोषण पुर्नवास केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डॉ. आर.के.परदल, श्री बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री संदीप ताम्रकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.





अन्य सम्बंधित खबरें