news-details

बागबाहरा और कोमाखान पुलिस ने सट्टा-पट्टी खिलाने वालों पर की कार्रवाई

बागबाहरा और कोमाखान पुलिस ने सट्टा-पट्टी खिलाने वालों पर कार्रवाई की है.
बागबाहरा पुलिस ने 16 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर झलप चौक के पास रूपये पैसे का दावं लगा कर सट्टा पट्टी खेला रहे आरोपी को घेराबंदी किये, जहां हेमन्त क्षत्रिय पिता सदानंद क्षत्रिय उम्र 40 निवासी वार्ड नं 02 झलप चौक बागबाहरा को पकड़ा गया, उसके कब्जे से एक नग पेन, एक नग पन्ना सट्टा-पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लिखा हुआ है , नगदी रकम 1270 रूपये बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

इसी तरह कोमाखान पुलिस ने कोकडी रोड बांधा तालाब के पास ग्राम नर्रा में रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़ा.

गिरफ्तार आरोपी चौथू पटेल पिता खेदु पटेल उम्र 50 साल ग्राम नर्रा, मोखेलाल केवट पिता गौतरिहा केंवट उम्र 35 साल निवासी कुर्रूमुडा, कार्तिक राम पटेल पिता धनसाय पटेल उम्र 55 साल ग्राम नर्रा, गेंदराम पिता रामुलाल साहू उम्र 52 साल ग्राम नर्रा, फिरतुराम केंवट पिता रत्नु केंवट उम्र 45 साल ग्राम कुर्रूमुड़ा, गेंदराम पिता बरातू पटेल उम्र 55 साल ग्राम नर्रा के संयुक्त कब्जे फड़ व पास से नगदी रकम 6620 रूपये, 02 पैकेट 52 पत्ती तास, एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी जुमला कीमती 6620 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.

आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम का घटित करना पाये जाने पर से मौके पर गिरफ्तार किया गया. मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें