news-details

कोमाखान : कूटरचित दस्तावेजों एवं शपथ पत्र प्रस्तुत कर बेच दी ट्रेक्टर, महिला ने दर्ज करायी शिकायत

कोमाखान थाना क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजों एवं शपथ पत्र प्रस्तुत कर ट्रेक्टर विक्रय करने का मामला सामने आया है. प्रार्थिया का आरोप है की उसके पति के मौत के बाद उसके जेठ और ससुर ने फर्जी तरीके से ट्रेक्टर को बेच दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बी.के. बाहरा में सहायक ग्रेड- 3 के पद कार्यरत शैलेन्द्री साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है की उसके पति नितराम साहू निवासी ग्राम झिटकी के द्वारा महिन्द्रा युवो 575 लाल रंग का ट्रेक्टर तथा कृषि में उपयोग आने वाली ट्राली, कल्टीवेटर, रोटोवेटर, केजव्हील 11 जनवरी 2021 को क्रय किया गया था. नितराम का 16 अगस्त 2021 को निधन हो गया. नितराम के निधन के उपरांत वाहन ट्रेक्टर का नामांतरण के लिये क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय महासमुंद में सम्पर्क किये जाने पर अन्य व्यक्ति शत्रुघन दास के नाम पर अन्तरण होने की जानकारी हुई. 

नामांतरण/अंतरण से संबंधित दस्तावेज सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत मांग किये जाने पर ज्ञात हुआ कि नितराम के निधन के उपरांत अंतरण/नामांतरण दस्तावेजों पर उनका कुटरचित हस्ताक्षर शैलेन्द्री के जेठ उमाराम साहू निवासी ग्राम नर्रा, थानेश्वर साहू एवं शैलेन्द्री के ससुर सालिक राम साहू निवासी ग्राम झिटकी द्वारा षड़यंत्र कर कूटरचित दस्तावेजों एवं शपथ पत्र प्रस्तुत कर वाहन शत्रुघन दास को विक्रय कर दिया और वाहन ट्रेक्टर क्रमांक सी.जी.06 जी.टी. 7813 उनके नाम पर नामान्तरण कर दिया है. कल्टीवेटर, रोटोवेटर, केजव्हील, रिंग पाना 20 नग, फीट पाना, ग्रिसगन आदि को उमाराम एवं सालिक राम के द्वारा रख लिया गया है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सालिक राम साहू पिता जगत राम साहू ग्राम झिटकी एवं अन्य के खिलाफ 420-IPC, 467-IPC, 468-IPC, 471-IPC के तहत अपराध कायम किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें