news-details

कोमाखान : अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को काट-छांट कर स्थायी करने के कारण चॉईस सेंटर की आईडी किया गया निरस्त

महासमुंद : कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम नर्रा के चॉईस सेंटर संचालक द्वारा एक आवेदक के लिए जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को काट-छाट कर स्थायी किए जाने संबंधित प्रकरण प्राप्त होने पर ग्राम नर्रा के चॉईस सेंटर संचालक परमेश्वर सोनवानी के आईडी को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। 

प्रथम दृष्टया जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को स्थायी सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। अतः इसे चॉईस सेंटर की जिम्मेदारी मानते हुए उनके आईडी को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। इस संबंध में तहसीलदार कोमाखान को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। 




अन्य सम्बंधित खबरें