news-details

बसना : बारात के दौरान मारपीट, 4 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बुटीपाली में बारात के दौरान शराब के नशे में चार लड़कों ने गाली गलौज की. लड़कों को गली गलौज करने से मना करने पर मारपीट की.

सारंगढ जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम तौलिडीह निवासी कन्हैया लाल साहू ने पुलिस को बताया की 16 मार्च को कन्हैया ग्राम बुटीपाली अपने साढू भाई के नातिन चुनेश्वरी साहू की शादी में शामिल होने आया था, जहाँ ग्राम सोढाडीह के बारात आया शाम हो जाने के कारण बरातियों को खाना खाने कहा गया.

गीता प्रसाद साहू, लालमणी साहू, हरिशंकर साहू निवासी ग्राम नूनपानी थाना कोसीर एवं राजेश साहू निवासी ग्राम मुडपार (सरसींवा) के द्वारा खाना खाने के नाम पर जबरन शराब के नशे में अश्लील गाली गलौज कर रहा था. उन्हें युवराज साहू व कन्हैया के ससुर रामसिंग साहू ने गाली गलौज करने से मना किया तो चारों लडकों ने गाली देते हुये हाथ मुक्का, लात एवं डंडा से मारपीट किया. चारों लड़कों ने जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गीता प्रसाद साहू, लालमणी साहू, हरिशंकर साहू व राजेश साहू के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें