news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में विदाई समारोह आयोजित

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में एक परंपरा की शुरुआत करते हुए कक्षा 5वीं के छात्रों को विदाई दी गई। विदाई देने वाले कक्षा पहली से चौथी तक के विद्यार्थियों ने अतिरिक्त कक्ष को गुब्बारा और फूलों से सजाया। विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित SMC सदस्यों और अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित और पूजन कर किया गया।

तत्पश्चात कक्षा चौथी के विद्यार्थी चंद्रशेखर सिदार और काजल भोई द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद गफ्फार खान प्रधान पाठक द्वारा विदाई के बारे में संक्षिप्त उद्द्बोधन दिया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया । सर्वप्रथम नागेश्वरी सिदार एवं साथियों द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विभूति चौहान एवं साथियों द्वारा देशभक्ति गीत 'देश रंगीला-रंगीला' पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

5वीं के बच्चों को प्रदान किया गया उपहार
कुछ समय के लिए लाइट बंद होने पर विदा लेने वाले कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में गुजारे अपना अनुभव कथन सुनाए और उपहार प्राप्त किए। प्रधान पाठक ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बिरेंद्र साव SMC अध्यक्ष ने बच्चो में प्रतिभा की कमी नही होती बस उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उपसरपंच सुरेश कुमार साव ने विदाई समारोह के आयोजन को अनुकरणीय पहल बताया और कार्यक्रम की प्रशंसा की।

इसके बाद पुनः सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें तुषार दास एवं साथियों ने संबलपुरी गीत 'मनर मैना' पर नृत्य प्रस्तुत किया। कु लीसा एवं साथियों द्वारा बस्तरीहा गीत 'टुकनी लेके आबे' पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी नृत्य ने उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया। उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया और पुरस्कार के रूप में राशि प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन गफ्फार खान प्रधान पाठक और दिनेश पटेल सर ने बारी-बारी से किया।

इस समारोह में SMC अध्यक्ष बिरेंद्र साव, उपाध्यक्ष सुनीता साहू,उपसरपंच सुरेश कुमार साव,गोकुल जगत, जब्बार खान,मिनिलाल जगत, परमानंद कश्यप, राकेश साव शेख जावाद्दीन, सीधी बारीक, मुकुंद साव,मंकुवर निषाद, बनिता प्रधान ,कुसुम प्रधान,पुष्पा बारीक, पदमा चौहान, संतोषिनी साव,सुबरातन हुसैन, खैरुन हुसैन, दीपांजली साहू, लक्ष्मी साहू, नीलांद्री प्रधान ,फरीदा बानो, खेलकुवर साव, जयंती प्रधान ,करिश्मा बेगम, राधिका भोई ,पूर्णिमा साव, सुरजमति सिदार , कु पूजा, कु ज्योति, कु प्रिया आदि उपस्थित थे।सभी के लिए स्वल्पहार और ठंडा की व्यवस्था रखी गई थी।अंत में आभार प्रदर्शन गफ्फार खान प्रधान पाठक ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें