news-details

कोमाखान : सरपंच ने पति-पत्नी के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम मोखा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण किया जाना है. जिस शासकीय भूमि पर निर्माण किया जाना है वहां एक व्यक्ति द्वारा कब्ज़ा किया गया है. वह वहां पर निर्माण कार्य नहीं होने दूंगा कहकर गाली गलौज कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है. सरपंच ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

ग्राम मोखा निवासी सृष्टि पति गोविंद चंद्राकर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की वह ग्राम पंचायत चिंगरिया की सरपंच है. आश्रित ग्राम मोंखा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण स्वीकृत हुआ है. प्रस्तावित जगह पर ई्श्वर पिता मंगलू राम सतनामी के द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिसे ग्राम प्रमुख, पटेल, उक्त हल्का का पटवारी, कोटवार एवं ग्रामवासी व पंचायत के पंचों द्वारा समझाया गया था, किन्तु ईश्वर सतनामी एवं उसकी पत्नि रमेश्वरी सतनामी के द्वारा कब्जा किये गए शासकिय भूमि छोडने के लिए मना कर दिया गया.

सरपंच ने अपने पंचायती राज अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया कर तहसील कोमाखान को सूचनार्थ किया उसके बाद तहसीलदार कोमाखान के द्वारा उक्त शासकीय भूमि को खाली कराया गया. वहां पर जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के जरूरी सामान रखने व निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर ईश्वर सतनामी एवं उसकी पत्नि रमेश्वरी सतनामी के द्वारा इस जगह पर पानी टंकी निर्माण करने नहीं देंगे कहकर दोनों पति-पत्नि के अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे.

आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा की यदि यहाँ पर पानी टंकी निर्माण करोगे तो आप लोगों को जाति सूचक गाली गलौच करने या चोरी का इल्जाम लगाकर देंगे तथा हाथ बांह पकडने के आरोप में सरपंच पति को झूठी रिपोर्ट लिखाकर फंसा देने कि धमकी भी दी गई.
दोनों पति-पत्नि के द्वारा पानी टंकी निर्माण कराने नहीं दिया जा रहा है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ईश्वर सतनामी व रमेश्वरी सतनामी के खिलाफ 294-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें