news-details

कोमाखान : टंकी निर्माण के लिए लाए गए सामानों की चोरी

कोमाखान थाना क्षेत्र के बाजार चौक बाम्हनडीह से ठेकेदार द्वारा टंकी निर्माण के लिए लाए गए सामानों की चोरी की खबर सामने आई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम सोरमसिंघी निवासी अरूण कुमार पटेल ने पुलिस को बताया की वह ग्राम बाम्हनडीह में पानी टंकी का काम कर रहा है. 28 मार्च को रायपुर के सुरेन्द्र इंजीनियरींग कंपनी से सीआई पाईप 03 इंच, 2.75 मीटर 11 नग कीमत 57,200/ रूपये, सीआई पाईप 03 इंच, 2.00 मीटर 02 नग कीमत 7896/- रूपये, सीआई पाईप 04 इंच, 2.75 मीटर 11 नग कीमत 72,347 रूपये, सीआई पाईप 04 इंच, 2.00 मीटर 02 नग कीमत 9946 रूपये जुमला 1,47,389 रूपये के सामान को पानी टंकी के बाउण्ड्री वाल के अंदर रखा था, जिसे कोई अज्ञात चोर 02 अप्रैल को करीबन 2 से 4 बजे के मध्य बाउण्ड्री वाल के गेट में लगे ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है.

2 अप्रैल को सुबह जब मुंशी चंद्रभानु ठाकुर निवासी सुवरमाल का काम करने के लिए पानी टंकी के पास जाकर देखा तो बांउण्ड्री वाल में लगे गेट का ताला को कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर घुंसकर रखे सामान को चोरी कर ले गया था. अरूण कुमार पटेल ने वहां जाकर देखा तो उपरोक्तक सभी सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. 

आसपास पतासाजी के बाद भी सामान का पता नहीं चला तो मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें