news-details

बागबाहरा : ताला तोड़कर पैसों की चोरी, केस दर्ज

बागबाहरा से टाला तोड़कर पैसों की चोरी की खबर सामने आई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बागबाहरा निवासी नागेश कुमार कौशिक पिता बिहारीलाल कौशिक उम्र 46 साल बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करता है. वह 05 अप्रैल को टाउन बागबाहरा से काम करके रात्रि 10:45 बजे वापस घर आया और घर के सभी दरवाजे में ताला बंद कर खाना खाकर सो गया था. 6 अप्रैल को सुबह करीबन 5 बजे उसके पिता जी बिहारीलाल कौशिक मॉर्निंग वाक करने के लिए गये थे जो सुबह करीबन 06:30 बजे वापस घर आये उसी समय काम वाली बाई सुनिता यादव काम करने आयी जो कमरे में बिखरे सामान को देख कर बिहारीलाल को बतायी सामान कैसे बिखरा हुआ है, तब बिहारीलाल एवं लता कौशिक कमरे में जाकर देखे और तुरन्त नागेश को उठाकर बताये कि घर में चोरी हुआ है. तब नागेश उठकर सबके साथ कमरा एवं ऑफिस में जाकर देखा तो कमरा एवं ऑफिस का सामान बिखरा पडा था. 

ऑफिस के दरवाजे का लॉक टुटा हुआ था, ऑफिस के टेबल के दराज का लॉक टुटा हुआ था, जिसे चेक करने पर उसमें रखें नगदी रकम 2 लाख रूपये एवं कबड के अन्दर बैग में रखा 25 हजार नगदी रकम कुल जुमला नगदी रकम 2 लाख 25 हजार रूपये नही था. फिर नागेश घर के पीछे जाकर देखा तो पीछे के लोहे का दरवाजा नीचे से मुड़ा हुआ था तथा पीछे लगे सीसीटीव्ही कैमरे को तोड़कर फेंक दिया गया था तथा एंगल वाला लोहे के दरवाजे में लगे ताला भी टुटा हुआ था. कोई अज्ञात चोर रात्रि में घर के दरवाजा एवं ताला को तोड कर घर अन्दर प्रवेश कर जुमला नगदी रकम 2,25,000 रूपये को चोरी कर ले गया है.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें