news-details

कांकेर मुठभेड़ अपडेट: 29 नक्सली ढेर, 25 लाख के इनामी कमांडर शंकर राव को भी उतारा मौत के घाट

कांकेर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार के दिन नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आया है। कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के कल्पर के जंगलों में नक्सलियों के साथ मंगलवार को सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले यह संख्या 18 तक थी। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर शंकर राव का नाम भी शामिल है। साथ ही नक्सली कमांडर ललिता के भी ढेर होने की खबर है। बताया जा रहा है कि, मारे गए सभी नक्सली बड़े केडर के थे। इस मुठभेड़ को नक्सलियों के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।


7 AK-47 रायफल, 3 nos लाइट मशीनगन बरामद : BSF

वहीं बीएसएफ ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, उसके विशेष आपरेशन में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान बीएसएफ ने 7 AK-47 रायफल, 3 nos लाइट मशीनगन बरामद हुआ है। वहीं एक बीएसफ का जवान को पैर में नक्सलियों की गोली लगी है, वह खतरे से बाहर है।






अन्य सम्बंधित खबरें