news-details

बसना : बंसुला स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, सूरज पांचवीं में प्रथम

शासकीय प्राथमिक शाला बंसुला का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस सत्र 2023_24 में कुल 112 बच्चे दर्ज थे, जिसमें से कुल 107 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। पांच बच्चे अनुपस्थित रहे । सभी बच्चों ने परीक्षा में उत्तीर्ण किया विद्यालय का परीक्षा फल 100% रहा। परीक्षा पर फल इस प्रकार रहा। पहली में प्रथम कुमारी देवीका साव 97%, द्वितीय निशा साव 95%, तृतीय जोया बरिहा 94%,। दूसरी में प्रथम चैतन्य सागर 96.5%, द्वितीय नेहा साव 96% तृतीय सौम्य दीप एवम् ममता साहू 94%, तीसरी में प्रथम उर्मी साहू 98%, द्वितीय दीपांजलि 96%, तृतीय श्रद्धा प्रजापति 95%, चौथी में प्रथम भावना साव 97%, रेणुका साव 96%, शौर्य भट्ट 92%, पांचवीं में प्रथम सूरज चौहान 94%, द्वितीय शीतांसु सागर 93%, सैमुअल, लिलंद्री, साखी साव तीनों 91% अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किए। कुमारी लाडली नाग पूरे विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थित होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


सभी कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रधान पाठक रमेश चंद्र शर्मा सर के द्वारा प्रवेश उत्सव के समय पुरस्कृत करने का घोषणा किया ।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी चमेली सागर, नरेंद्र यादव, प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा, अनिता साहू, सीता साहू, पुस्पांजलि बगरती सभी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान किया।




अन्य सम्बंधित खबरें