news-details

बसना : डॉ योगेश बढ़ाई ने लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की

एक आदमी एक वृक्ष सुनहरा हो भविष्य


मोहगांव निवासी  डॉ योगेश बढ़ाई ने लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की है. उन्होंने अपने लेख में बताया है की आज के समय में जिधर देखो उधर गर्मी के चर्चा हो रही है चर्चा भी क्यों न हो कई साल का रिकॉर्ड तोड दिया है।बाहर निकलते ही कही भी छाया ढूढने या थोड़ा सा आराम करने के लिए छाया दुर्लभ हो रहा है ,AC में रहने के बावजूद गर्मी कम नहीं हो रहा। नदी नाला तालाब सब सुख रहे है पशु पक्षियों को पानी पीने के संघर्ष करना पड़ है। कई शहर तो भीषण गर्मी के कारण सभी दफ्तर बंद रख रहे है। पेड़ पौधो के पत्ते गर्मी के कारण मुरझा जा रहे है

वर्तमान दौर में 45°C से 50°C तक या उससे अधिक भी तापमान बड़ गया है जिससे लोगो को बाहर निकलना दूभर हो जा रहा है। एसी,कूलर,पंखा आदि संसाधन भी गर्मी कम करने में सक्षम नहीं हो पा रहे है।

वातावरण इतना गर्म होना जो हमारे जन जीवन के लिए भरी नुकसान हो रहा है इसका मुक्ष्य कारण है पेड़ पौधो का कम होना या न होना। क्योंकि पेड़ पौधे वातारण को गर्म होने से बचाते है,
   
हमारे खुशहाल जन जीवन पेड़ पौधे अभिन्न अंग है इसीलिए हमे प्रत्येक वर्ष एक एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करें तो निश्चित ही आगामी दिनों में गर्मी कम हो पाएगी अन्यथा ये गर्मी रूपी राक्षस भविष्य के जीवन यापन को अपने चपेट में ले लेगी जो हमारे लिए दुर्भाग्य की बात होगी क्योंकि हमारे हाथ में हमारा भविष्य कैसा होगा। वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है जो हमे और हमारे भविष्य की खुशहाल जीवन जीने के लिए। वृक्ष हमारे पृथ्वी की आत्मा है कृपया इसकी आत्मा को चोट न पहुंचाए।




अन्य सम्बंधित खबरें