news-details

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जन्मदिन पर यूनियन क्लब मोतीबाग में मेगा समर कैंप का किया शुभारंभ, SCI के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ और छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जताया आभार

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में रायपुर के यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर भव्य केक भी काटा। उनके साथ सांसद सुनील सोनी, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा भी मौजूद रहे।



वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छग साशन के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी में मधुर गीत गाकर समा बांधा, इसके साथ ही मंत्री वर्मा ने आशा लता साहू प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव बिलासपुर संभाग को पार्टी का गमझा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया, इसके साथ ही सैकड़ों की तादात में सिंधी समाज के लोगों ने भी भाजपा की सदस्य्ता ली। वहीं कार्यक्रम में विधायक अजय चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, बंटी जुमनानी, विक्की लोहाना, चंदन जैसिंघ, सुनील कुकरेजा सहित अन्य पदाशिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।



टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। श्री होरा ने आगे कहा कि सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग रीजन के सहयोग से यूनियन क्लब रायपुर में आज बुधवार को मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ छग साशन के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव के समय में इतनी ज्यादा व्यस्तता के बावजूद समय निकाला और उद्घाटन कार्य्रकम में शामिल होने पहुंचे, इसके लिए हम सभी उनका आभार जताते है। वहीं खेल मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक अजय चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा का भी धन्यवाद ज्ञापित करते है। यह मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा, जिसमे स्विमिंग, टेनिस , टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जायेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें