news-details

तेंदूकोना : मोपेड चालक की लापरवाही से पीछे बैठी महिला गिरी, मौत

तेंदूकोना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला टीवीएस सुपर एक्सल मोपेड में पीछे बैठी थी. मोपेड चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाने से महिला गिर गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने 5 मई 2024 को मोपेड चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जांच के दौरान गवाह नरेन्द्र दीवान पिता प्रेम लाल दीवान उम्र 30 वर्ष निवासी बान्दुमुड़ा थाना तेन्दुकोना एवं हेमंत दीवान पिता राजेश कुमार दीवान उम्र 35 वर्ष ग्राम मामाभांचा थाना खल्लारी से पूछताछ कथन से पता चला कि नीरा बाई दीवान पति स्व0 संतराम दीवान उम्र 29 साल घटना 20 फरवरी 2022 को अपने रिश्तेदार के साथ उसके टीवीएस सुपर एक्सल मोपेड क्रमांक CG 06 GS 4185 से बान्दुमुड़ा गांव आ रही थी.

इसी दौरान टीवीएस सुपर एक्सल मोपेड का चालक तेजी एवं लापरवाही से चलाने के कारण डोकरपाली बान्दुमुड़ा पहुंच मार्ग में बरगद पेड़ के पास मेन रोड डोकरपाली के पास गढ्ढे में वाहन उछलने से पीछे बैठी नीरा बाई दीवान सिर के बल गिर गई. उसे बागबाहरा अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया, जहाँ से रिफर करने पर रायपुर में व्ही केयर हॉस्पिटल रायपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई. मर्ग जांच में अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित होना पाये जाने से टीवीएस सुपर एक्सल मोपेड के चालक के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें