news-details

महासमुंद : खनिज विभाग में पदस्थ महिला सिपाही की ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क हादसे में मौत.

महासमुंद खनिज विभाग में पदस्थ एक महिला सिपाही की, करीब दो माह पूर्व ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग जाँच के बाद आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान पाया कि मंदाकिनी दीवान खनिज विभाग कलेक्टर कार्यालय महासमुंद में सिपाही के पद पर कार्यरत थी, दिनांक 13 मार्च 2024 को डियुटी उपरांत अपने घर रमनटोला जाने के लिए पैदल रोड किनारे अपने साईड चलते जा रही थी शाम 4.00 बजे के आसपास फारेस्ट ट्रेनिंग स्कूल के पास बीटीआई रोड महासमुन्द पहुंची थी. इसी समय महासमुंद शहर की ओर से आ रही मोटर सायकल होण्डा साईन क्र0 CG 04 MY 3629 का चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मंदाकिनी दीवान को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके सीना व बांया पैर के जांघ के पास चोट आया.

घटना के बाद मंदाकिनी को डायल 112 द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये जहां से रिफर करने के बाद उसे रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां ईलाज के दौरान 13 मार्च को ही मंदाकिनी दीवान की मृत्यु हो गई.

पुलिस ने बताया कि मंदाकिनी की मृत्यु मोटर सायकल होण्डा साईन क्र0 CG 04 MY 3629 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पैदल चल रही महिला को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से होना पाया गया. जिसपर आरोपी मोटर सायकल होण्डा साईन क्र0 CG 04 MY 3629 के चालक के विरूद्ध अपराध सदर धारा 304 A भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें