news-details

स्कूलों में एडमिशन के लिए आधार कार्ड की मांग करना होगा उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए आधार संख्या को अनिवार्य शर्त नहीं बना सकते.

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पाण्डेय ने कल नई दिल्ली में कहा कि एडमिशन के लिए आधार कार्ड की मांग करना कानूनी प्रावधानों के अनुरूप नहीं है और यह उच्चतम न्यायालय के आदेश के भी खिलाफ होगा.

प्राधिकरण ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आधार कार्ड न होने के कारण किसी भी बच्चे को प्रवेश से वंचित न किया जाए.





अन्य सम्बंधित खबरें