news-details

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों नें बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

बसना. " स्वच्छता का संदेश देते हुए ये राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा स्वयंसेवक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य का निर्वहन करते हुए अपने ब्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं. भविष्य संवारने की यह कोशिश प्रशंशनीय है , प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का यह उत्तम मंच है. देश की सेवा का आरंभ ग्राम की सेवा से ही शुरू होता है , राष्ट्र को ऐसे ही नौजवान युवाओं की जरूरत है ." उक्ताशय के उद्गार बसना के विधायक - देवेंद्र बहादुर सिंह ने रा. से. यो. के शिविर सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्यक्त किए.

रा.से.यो. शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर के सी साहू - प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं रमेश कुमार सोनी के कुशल नेतृत्व में ग्राम अरेकेल में आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि - देवेंद्र बहादुर सिंह - विधायक बसना , अध्यक्षता- डॉ अमृत लाल पटेल - जिला संगठक रा.से.यो. ने की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर - बी एस सिदार – से. नि. प्राचार्य , इश्तियाक आलम खेरानी - अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना , मोहतसिब दानी , टिकेश्वर पटेल , मुश्फिक खान एवम गौतम बंजारा थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानद जी की पूजा अर्चना से हुआ. अतिथियों के स्वागतोपरांत रा से यो का लक्ष्य गीत - उठें समाज के लिए उठें , उठें ....... को प्रदीप षडंगी एवम शिवकुमार ने प्रस्तुत किया. शिविर प्रतिवेदन का पाठ के सी साहू प्राचार्य ने करते हुए सभा को बताया कि किस प्रकार इन स्वयंसेवकों ने 14 नग पचरी का नवनिर्माण महज 17 घंटे में पूर्ण किया, यह एक लाख की अनुमानित लागत से निर्मित हुआ है और अब तक का रा से यो के परियोजना कार्य का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जो कि विगत वर्ष की भाँति रमेश कुमार सोनी कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में पूर्ण हुआ है. बी एस सिदार -विशिष्ट अतिथि एवम डॉ. ए. एल. पटेल अध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया.

विधायक जी ने समस्त छात्रों को ग्रुप अनुसार दीवार घड़ी एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. इसे ग्राम पंचायत अरेकेल के सरपंच - शिवप्रसाद डड़सेना के सौजन्य से प्रदान किया गया था. इसे क्रमशः - अरशद खान, शिवकुमार, हितेश प्रधान, मो आकिब, राहुल नाग, शादाब आलम, त्रिलोचन बंछोर एवम रूपेश देवांगन ग्रुप लीडर ने प्राप्त किया. राजेन्द्र बरिहा को भी इसी कड़ी में सोलर किसान टोर्च एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के लिए एक बड़ा स्टील का डेग भी भेंट में मिला. कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी को एक रेडियो एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, सभी सामग्रियां शिवप्रसाद डड़सेना सरपंच के द्वारा उपलब्ध हुआ.

कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी को विद्यालय परिवार अरेकेल के द्वारा भी स्मृति चिन्ह एवम स्टील ड्रम देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को भी मैडल देकर सम्मानित किया गया -

सर्वश्रेष्ठ परियोजना कार्य - शादाब आलम, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्य - राहुल नाग, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप लीडर - शिव कुमार, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन - जितेश सिन्हा, सर्वश्रेष्ठ विद्युत ब्यवस्था - जतिन बगर्ति, सर्वश्रेष्ठ कमांड - सुमन कुमार, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक - किशन लाल श्याम . इसके प्रायोजक श्रीराम साहू – प्रधान पाठक थे.

रंगोली स्पर्धा के पुरस्कार - पंकजनी यादव, मीना साहू, लील बाई, सावित्री डड़सेना एवं रजनी सिदार ने विधायक महोदय से प्राप्त किया, सभी को मैडल दिया गया इसके प्रायोजक रमेश कुमार सोनी थे. कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार सोनी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मुकेश जोशी अध्यक्ष एस. एम. डी. सी. बसना ने किया.

इस अवसर पर आर. बी. प्रधान- अध्यक्ष शि. पा. संघ बसना, चतुर्भुज महाराज, नंद कुमार, बोधराम पटेल, भगतराम साव, राजकुमार बेहरा, एन. एल. भोई, पूर्वदलनायक गण - चंदन मिश्रा, संजय तायल, मनीष अग्रवाल, अविनाश नायक, मनबोध नंद, हीराधर, प्रेम साव, सूरज देवांगन, सौम्य रंजन कानूनगो, एस. एन. ठाकुर , संजय कर, पी के प्रधान, पी एल साहू, अशोक बंजारा, सहित बड़ी संख्या में शालेय स्टाफ सदस्यगण एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहन लाल चौहान, मारवाड़ी युवा मंच, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना, लायनेस क्लब बसना, संस्कार द राइजिंग स्कूल बसना, अंकुर सहित्य मंच, दिब्य मानस मंडली, गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय एवं ग्रामीणों का योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें