news-details

माल वाहक वाहनो में सवारी ले जा रहे 7 वाहन किए गए जप्त

मामला महासमुंद ज़िले के बसना क्षेत्र का है जहां कल 7 माल वाहक ट्रैक्टरों को बसना पुलिस द्वारा जप्त कर कार्यवाही किया जा रहा है
बसना थाना प्रभारी ताम्रकार के द्वारा सात ट्रैक्टरों सहित 22 सौ रु तक प्रति वाहन से चालान काटा गया है और कार्यवाही किया गया है. आगे ऐसे भी अवैध और मालवाहक वाहनों में सवारी वाहन होने पर कार्यवाही की बात कही गई है.

ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकतर ट्रेक्टर का नम्बर प्लेट भी नही रहता है तो वही नौसिखिए भी बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाए जाते है.
प्रति दिन मार्गो में दुर्घटनाओं का शिकार हो रहै है लेकिन लोग कुछ सिख नही रहे है रोज राष्ट्रीय राजमार्ग में माल वाहक वाहनो में सवारी को बैठा कर ढोया जाता है.
क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादात में माल वाहक वाहनो में सवारी ढोया जा रहा है जो कि सरासर गलत भी है. 

दरसल क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में माल वाहक वाहन ट्रैक्टर पीकअप जैसे वाहनो में सवारी ढोया जाता है. एक पिकअप या ट्रैक्टर में 25-30 या कभी कभी 40 लोगो को भी भेड़ बकरियों की तरह भरकर नियम कायदे को खूंटी में टांगकर नियम और कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए माल वाहक वाहनो में सवारी को ढोया जाता है.

ऐसे में बसना पुलिस द्वारा माल वाहक वाहनो में सवारी कर रहे है अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे 7 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है.

अक्सर ग्रामीण क्षेत्रो में कही कार्यक्रम या पारिवारिक कार्यक्रम में कही जाना होता है तो पिकअप या ट्रैक्टर में जाते है ताकि किराया अधिक ना लगे और अधिक लोग वाहनो में आए लेकिन शायद इन लोगो को यह पता नही रहता है की माल वाहक वाहनो में सवारी करना हमेशा से खेलना होता है.

दरसल बसना थाना अंतर्गत एक वाहन उडीसा से दशगात्र कार्यक्रम से लौट रही थी. तभी एक माल वाहक वाहन पीकअप अनियंत्रित होकर पटल गया जिसमें कुल 42 महिला सहित लोग सवार थे घटना में एक कि मौत हो गई बाकी 41 महिला पुरुष घायल हो गए.




अन्य सम्बंधित खबरें