news-details

बसना में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न,

मनोहर पार्रिकर को दी गई श्रद्धांजलि

बसना। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसना के अग्रसेन भवन में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक इंदर चौपड़ा, धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव त्रिविक्रम भोई, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाडे, भाजपा जिला महामंत्री प्रेमशंकर पटेल, सांसद प्रतिनिधि सरिंदर सिंह मन्नू, बसना मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल मंचासीन थे। सर्वप्रथम गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। तद्पश्चात प्रखर वक्ता इंदर चोपड़ा ने अपने ऊर्जावान उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष अपना सौ प्रतिशत योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी जो बुनियादी रखी है उसे पूरी ईमारत का रूप देना बाकी है। केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचना हमारा लक्ष्य है। पहले ग्रामीण इलाकों में गरीब तबके के लोग बरसात के दिनों में छप्पर तक नही सुधरवा पाते थे, वें आज प्रधानमंत्री आवास के पक्के मकानों में रह रहे है। आज विश्व पटल में भारत तेजी से बढ़ते देशों में गिना जाने लगा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। कार्यक्रम को धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में काम कर केंद्र में दोबारा परचम लहराने की अपील की। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी ने किया।


मैं भी चौकीदार के लगे नारे- कार्यक्रम में देश के दुश्मनों की होगी हार मिलकर कहो मैं भी चौकीदार के नारे लगे।

इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से बसना मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, पिरदा मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रधान, पिथौरा मंडल अध्यक्ष प्रीतराम सूर्य, डॉ. एनके अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, भगतराम वाधवा, सुवर्धन प्रधान, अखिलेश भोई, मुरारी अग्रवाल, परदेशी पटेल, टिकेलाल साव, अभिमन्यु जयसवाल, पुष्पलता साव, उषा श्रीवास्तव, जमुना पटेल, हरजिंदर सिंह पप्पू, नरेश सिंघल, वीरेंद्र तिवारी, किशोर पटेल, राजेश चौधरी, दीपक देवी, जितेंद्र कश्यप, बसंती मलिक, राजू, हरजिंदर हरजु, राजवीर, शिवकिशोर साहू, नरेंद्र, कामेश बंजारा, दिनेश नायक, अजय खरे, मनमोहन जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।






अन्य सम्बंधित खबरें