news-details

महासमुंद : ’’सुघ्घर लईका चिन्हारी शिविर ’’ : पालकों को पोषण आहार एवं सब्जियों से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे दी गई जानकारी

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी मंगरुलकर के मार्गदर्शन में महासमुंद विकासखंड के दूरस्थ ग्राम रुमेकेल में सुघ्घर लइका चिन्हारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 14 गंभीर कुपोषित एवं 12 मध्यम कुपोषित बच्चें चिन्हित कर लाए गए थे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 12 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र महासमुंद में उपचार के लिए रेफर किया गया। इस दौरान बच्चों के पालकों को पोषण आहार, स्थानीय पौष्टिक सब्जियांे से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस शिविर में एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक के 31 नागरिकों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की भी निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन राय, सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार नायक, बी ई श्री डी आर सोरी सुपरवाइजर मीना चंद्राकर, प्रियंका ठाकुर, लक्ष्मी दिवाकर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा के कर्मचारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें