news-details

आचार संहिता के दौरान छह लाख नवासी हजार रूपए की अवैध शराब जब्त

निर्वाचन आयोग की सख्ती के बीच निगरानी दलों द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा जिले में निगरानी के दौरान बाइक सवार से दस लाख तिरसठ हजार रूपए की नकद राशि जब्त की गई है। प्रदेश में अब तक एक करोड़ उन्नीस लाख अन्ठानबे हजार 716 रूपए मूल्य की नकद, वस्तु तथा अन्य द्रव्यों को जब्त किया गया है।

निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन को सुनिश्ति करने के लिए नकदी तथा अन्य वस्तुओं के अवैध वितरण को कठोरता से प्रतिबंधित किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गया है।      
     
पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 3 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 55 लाख 96 हजार 605 रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 3 हजार 859 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 6 लाख 89 हजार 641 रूपए है। सघन जाँच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 40 लाख 52 हजार 970 रूपए है।





अन्य सम्बंधित खबरें