news-details

मवेशी तस्करों के बढ़ते आतंक के ख़िलाफ आन्दोलन करेंगे बजरंगी !

छत्तीसगढ़ के सीमांचल क्षेत्र में मवेशी तस्करों का आतंक लागातर बढ़ता ही जा रहा है. कई घटनाओं की शिकायत के बावजूद तस्करों में कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. मवेशी दलालों द्वारा रात के अँधेरे में भारी संख्या मे पशुओं को बेखौफ होकर चार पहिया वाहन से छग से उड़ीसा या अन्य राज्य ले जाया जा रहा है.

वैसे तो मवेशी तस्करियों के ख़िलाफ महासमुंद जिले में कई घटनाये सामने आ चुकी है लेकिन 26 अप्रैल को हुई घटना के बाद जिले में बजरंगी अब आन्दोलन की चेतावनी दे चुकें है.

26 अप्रैल की रात को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा जब सरायपाली से अपने मित्रों के घर आ रहे थे तो उन्होंने भंवरपुर रोड में भारी संख्या में मवेशियों को कहीं ले जाते देखा. मवेशियों को ले जाता देख जब उन्होंने अपने मोबाइल से विडियो बनाने की कोशिश की तो शैलेन्द्र ठाकुर नामक व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.

इस बात की शिकायत महेंद्र शर्मा द्वारा सरायपाली थाना प्रभारी से की गई है. और साथ ही बताया कि यदि शैलेश ठाकुर के ख़िलाफ कोई कार्रवाही नहीं होती है तो उसके हौसले बुलंद हो जायेंगे और कभी भी मेरे साथियों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

इस घटना को सोशल मिडिया में भी शेयर करके आन्दोलन करने की बात कही जा रही है. 




अन्य सम्बंधित खबरें