news-details

जब IPS ने हाथ जोड़कर लोगों से की गुजारिश, तूफान से पहले सुरक्षित स्थान पर चले जाएं

ओडिशा सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए लगभग 900 तूफान आश्रय स्थल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं.

चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ की दस्तक से पहले समूचा प्रशासन लोगों को समंदर में होने वाले बवंडर के बारे में जानकारी दे रहा है. चक्रवाती तूफान के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. ब्रह्मपुर (ओडिशा) के एसपी, आईपीएस पिनक मिश्रा बारिश में ही लोगों के घर-घर जाकर उनसे सुरक्षित स्थान पर जाने का अनुरोध किया.




अन्य सम्बंधित खबरें