news-details

नगर पंचायत परिवार द्वारा सम्पत अग्रवाल को लड्डू से तौला कर ऐतिहासिक मनाया जन्मदिन, दो हजार से अधिक लोगों ने लिया निःशुल्क उपचार का लाभ

बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वधान में व नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 10 मई शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध श्री बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मेडिकल कीट वितरण का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर बसना (दशहरा मैदान) में रखा गया था। शिविर में भारत चिकित्सा रत्न से सम्मानित एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गेस्ट्रो एवं तो एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी पूरी टीम 2000 लोगो का पंजीयन किया और 1523 लोगो का उपचार किया गया.


स्वास्थ्य शिविर में लाभांवित होने के लिए और नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने लिए बसना क्षेत्र के अलावा भगतदेवरी, सांकरा, पिथौरा, सराईपाली से हजारों लोग सरस्वती शिशु मंदिर पंहुचे कुछ लोग तो बधाई देने के लिए उनके घर मे सवेरे से ही पहुच चुके थे, शिविर से लाभान्वित होने के लिए लोग सुबह 8 बजे से कार्यक्रम स्थल पहुचकर अपनी अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे, सर्वप्रथम लोगों ने कार्यक्रम स्थल पहुचकर पंजीयन करवाये इसके पश्चात नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मरीजो के पंजीयन के बाद उनका हाथ पकड़ कर डॉक्टरों के पास पहुँचाया गया, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा ना हो। इलाज के पश्चात सभी मरीजो के लिए पानी, भोजन की व्यवस्था की गई थी

शिविर के प्रथम चरण सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पंजीयन हुए 2000 लोग में से आधे से अधिक लोगो का इलाज हो चुका था, दूसरे चरण में इलाज के पश्चात डॉक्टरों का सम्मान समारोह व सम्पत अग्रवाल का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए सम्पत अग्रवाल ने डॉ. देवेंद्र नायक सहित सभी सभी डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित  किया और कहा मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में बालाजी हॉस्पिटल की टीम बसना पहुँचकर लोगो का निशुल्क इलाज किया जिसके लिए मैं आपका आभारी हूं, साथ ही श्री संपत अग्रवाल ने बताया कि नीलांचल सेवा समिति जल्द ही एनजीओ बनने वाली है, जिससे क्षेत्र में खिलाड़ियो के लिए विभिन्न जगहों पर टूना मेन्ट का आयोजन, महिलाओ व बेटियो के लिए आत्मा रक्षा, क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर, गांव के विकास की दिशा बहाना, सन्तो का कथा का आयोजन, हरिनाम संकीर्तन का आयोजन, ऐसे विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को अपने क्षेत्र के प्रति जागरूक करवाना।


डॉ. देवेंद्र नायक ने सम्पत अग्रवाल के जन्मदिन उपहार के रूप में नीलांचल सेवा समिति के 2000 लोगो के लिए स्वास्थ्य कार्ड करेंगे वितरण, जिनके इलाज पर 50 प्रतिशत छूट दिया जाएगा, बालाजी का कोई भी ब्रांच हो चेकप या बड़े-बड़े से इलाज सभी के लिए कार्ड से 50 प्रतिशत छूट दिया जाएगा। डॉ ने कहा क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्य व इनके साथ मिलकर सभी सदस्यों परिवार बन चुके है, और मेरे परिवार के सदस्यों का सेवा सदैव करता रहूंगा। कार्यक्रम में अन्य डॉक्टरों ने भी संबोधित किये और अंत मे सम्पत अग्रवाल द्वारा सभी डॉक्टरो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किये। सम्पत अग्रवाल अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अलावा जन्मदिन का शुरुआत पिता का आशीर्वाद लेकर बसना के शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर गौशाला में जाकर गायों को फल खिलाया, बच्चो के साथ केक काटकर उनका मुह मीठा करवाकर जन्मदिन मनाया गया। नगर के प्राइवेट और शासकीय हॉस्पिटलों में जाकर मरीजो का सेहत की जानकारी लेते हुए फल वितरण किया, नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष होने के नाते नगर पंचायत परिवार द्वारा नगर पंचायत बसना में जन्मदिन का कार्यक्रम रखा गया नगर के पार्षद गण एवं अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किए और अध्यक्ष को लड्डू से तौला गया उन लड्डूओ को बच्चे व नगर के लोगो मे वितरण किया गया।


कार्यक्रम में डॉ. एन के अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान, जिलाध्यक्ष छ ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ स्वप्निल तिवारी, अध्यक्ष सतनामी समाज पोषराम धृतलहरे, डॉ. जयराम पटेल, डॉ.अमित पटेल, शीत गुप्ता, पार्षद गजेन्द्र साहू, महेंद्र सिंह अरोरा, इमरान ख्वाजा, सोनू छाबड़ा, सुनील कंसल, कुलेश पांडा, अमित मिर्धा, पवन अग्रवाल, मुन्नू पाडेय, सहित नीलांचल सेवा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।






अन्य सम्बंधित खबरें