news-details

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह की अपील कहा बस हमलावरों की जानकारी पहुँचाने में करें पुलिस की मदद.

सावधान रहें आप बसना सीमा परिक्षेत्र के भीतर आ चुके है, यहाँ ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है जहाँ एक साथ कई दर्जन लोगों की जिन्दगीयाँ तबाह हो सकती है. एक के बाद एक लगातार तीन बार ऐसी घटना को अंजाम दिया जा चूका है. शरारती तत्व कहें या किसी बात को लेकर बदले की हिंसा मगर ऐसी घटनाओं से कई लोग मौत के घाट उतर सकते है.

बीती रात एक बसना शहर से केवल 5 किलोमीटर की दुरी पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते हुए टल गया, नेशनल हाईवे 53 और एशियाई राजमार्ग नेटवर्क से दर्जा प्राप्त इस सड़क पर हादसे की पुनरावृत्ति करते हुए पत्थरबाजों द्वारा एक फिर बस को निशाना बनाया गया.

इस हादसे में पत्थरबाजों द्वारा वाहन के सामने के शीशें में निशाना बनाया जाता है. जिससे सामने का कांच टूट जाता है और एक बेहद ही गंभीर हादसा हो सकता है. और यदि यह हादसा बस में होता है तो कई लोग इस घटना के शिकार हो सकते है.

इसके पहले हुए घटना में बसना नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल भी इस हादसे के शिकार हुए मगर उनके द्वारा पत्थर फेंकने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पकड़े गए पत्थरबाज नाबालिक थे और अपनी शरारत को अंजाम दे  रहे थे जिन्हें थाने में उनके माता पिता के समक्ष हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

भारत के पांच राज्यों से होकर गुजरने वाला यह सड़क में हो रहे हादसे की निंदा के बजाय पत्थरबाजों को सोशल मिडिया में जायज ठहराया गया जिसका नतीजा पत्थरबाजों के हौसले बुलंद हुए और हर नई जगह की घटनाये सामने आई.

ताजा हुए हादसे में पत्थरबाजों द्वारा बसना के समीप तिवारी ढाबा के पास काली कलर के पल्सर में सवार होकर बस पर पत्थर फेका गया और एक अनहोनी होने से बच गई. हमलावर सरायपाली से रायपुर की तरफ जा रहे थे जबकि बस रायपुर से ओड़िशा की ओर जा रही थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कप्तान द्वारा स्पेशल टीम गठित कर कई जगहों को चिन्हांकित कर नजर बनाये रखा है. इस मामले के संज्ञान बारें में जब जिला कप्तान श्री संतोष सिंह से पूछा गया तो उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. हम लगातार इस पर नजर बनाये हुए है लेकिन रात के अन्देरे में यह खेत में सुई खोजने के सामान है.

उन्होंने बताया कि जो बच्चे संपत अग्रवाल की गाड़ी में पत्थर मार रहे थे वो और जिन्होंने इसके अलावा हुए  घटनाओं का अंजाम दिया वे अलग-अलग है. इस सम्बन्ध में रोड पर पत्थर फेकने वाले एक पागल को भी गिरफ्तार किया गया था मगर उसकी हरकतों से नहीं लगा कि वह इस प्रकार की किसी घटना को अंजाम दे सकता है.

जिला कप्तान श्री संतोष सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा पूछ कर हुलिया पहचानने की कोशिश की जा रही है, और इस मामले भी में किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो पुलिस तक पहुँचाने की अपील की है. उन्होंने इस घटना पर साजिश की शंका की व्यक्त की है. साथ ही भरोषा दिलाया की जल्द ही अपराधियों को ढूंढ लिया जायेगा.




अन्य सम्बंधित खबरें