news-details

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली

महासमुंद 31 मई 2019/ जिलें में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.मण्डपे एवं श्री संदीप कुमार ताम्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन द्वारा तंबाकू नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई एवं तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों एवं कोटपा एक्ट 2003 के बारे में जानकारी दी गई। 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस में शासकीय जी.एन.एम, एम.पी.डब्ल्यू के छात्र-छात्राएं व शिक्षक तथा शहरी मितानीन द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर कर तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ लिया गया। इस अवसर पर श्री राकेश देवांगन, श्री आजूराम वर्मा,श्री निखिल गिरी गोस्वामी, कु अदीबा बट्ट, श्री संदीप चंद्रकार, श्री मुकुंद राव घोडेसवार, श्री ओमप्रकाश धुरंधर, श्री रामगोपाल खुटें, श्रीमती मेघारानी ताम्रकार, श्रीमती भूमिका चन्द्राकर सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें