news-details

रायगढ़:-चार पहिया में रखे 500 लीटर सहित कुल 750 लीटर महुआ शराब पकड़ाया.. 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..

थाना प्रभारी आशीष वासनिक एन्ड टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 750 लीटर महुआ शराब सहित आरोपियो को पकड़ा है।

पुलिस जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ मुख्यालय में इन दिनों महुआ शराब की अवैध बिक्री निर्माण की सूचनाएं मुखबिरों से मिल रही थी जिनके बताये ठिकानों पर आज छापेमार कार्रवाई किया गया जिसमे बृहद पैमाने में आरोपियो के कब्जे से 750 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।

सारंगढ़ नगर सहित ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बड़े पैमाने पर महुआ शराब के बेचे जाने से लेकर बनाने तक कि सूचनाएं मिल रही है जिसपर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है पुलिस अपने सूचना तंत्र नगर सहित ग्रामीण अंचलों में फैला रखी है जहां से भी अवैध महुआ शराब के बनाने व बेचने की सूचना आ रही है वहा त्वरित दबिश देकर कार्रवाई किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज 23 अगस्त को मुखबिरों से सूचना मिला कि कोलाझर का राजेश नागवंशी पिता दसाउ नागवंशी उर्म 26 वर्ष भारी मात्रा में महुआ शराब की बिक्री कर रहा है जिसके घर दबिश देने पर 200 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्ती किया गया है वही सुनील पिता सुखराम मुंडा निवासी कौलाझर के पास से 50 लीटर बरामद कर जप्ती बनाया गया है।

चारपहिया में 500 लीटर शराब तस्कर भी आये चपेट में...

मुखबिर सूचना पर मार्शल गाड़ी नंबर CG-13-ZD-0675 को चेक किया जिसके अंदर प्लास्टिक बोरा में रखे कच्ची महुआ शराब 500 (पांच सौ) लीटर लगभग कीमती50000/- आरोपी(1) बरमकेलिहा सिंह पिता भीमसेन सिंह उम्र 50 वर्ष सा.तिलाइपाली (2) निर्मल सिदार पिता मधुरसिंह सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी तिलाइपाली (3)निर्भय सिंह पिता बरमकेलिहा सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी तिलाईपाली (4)मुरलीधर यादव पिता संतराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी- डंगनिया (5) किशोर सिदार पिता बरमकेलिहा सिंह उम्र 28 वर्ष सा- तिलाईपाली (6)सारथी सिंह पिता मसीन पिता महेत्तरसिंह उम्र 39 वर्ष निवासी-तिलाईपाली सभी थाना-सराईपाली जिला-महासमुंद के विरुद्ध अपराध क्रमांक. 577/2020 धारा-34(2)59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें