शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां 42 बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाराती इस पिकअप से जयसिंहगर के डोहका गांव (Dohka Village of Jaisinghnagar) से देवलोंद (devlond) जा रहे थे. इस हादसे में 30 से ज्यादा घायल हैं, जिनमें से दस की हालत नाजुक है। घटना ब्यौहारी थाना इलाके के टिहकी गांव के पास घटी. इस भीषण हादसे में 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई.