भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में Thomson ने अपना नया 43‑इंच QLED Smart TV पेश किया है, जिसकी कीमत बेहद आकर्षक ₹21,499 रखी गई है। Thomson Phoenix सीरीज के इस नए टीवी में 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Quantum Dot टेक्नोलॉजी, HDR10 और वाइड कलर गैमट जैसी खूबियों के साथ आता है। इसका डिजाइन बेज़ल-लेस और मेटैलिक है, जो किसी भी लिविंग रूम में प्रीमियम लुक देता है।