सैमसंग बनाएगा लोगों की जिंदगी का ‘AI साथी’, हर प्रोडक्ट होगा स्मार्ट
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह अपने सभी प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि वह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में एक ‘एआई साथी’ बन सके, जो उनकी जरूरतों को समझे और मदद करे।
लास वेगास में रोह ताए-मून ने कहा, सैमसंग CES 2026 से पहले सभी प्रोडक्ट्स में AI अनुभव बढ़ाएगा
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट रोह ताए-मून ने अमेरिका के लास वेगास में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कंपनी चाहती है कि ग्राहक सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स और सेवाओं में एआई का उपयोग करके बेहतर और उपयोगी अनुभव ले सकें। यह कार्यक्रम दुनिया के बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2026 से पहले आयोजित किया गया था। सीईएस 2026 की आधिकारिक शुरुआत मंगलवार से होने वाली है।
सैमसंग ने ‘विजन AI कंपेनियन’ पेश किया, टीवी के लिए AI अनुभव आसान, उपयोगी और यूजर-केंद्रित बनाने के लिए, जो यूजर की जरूरतों और बातचीत को समझकर स्मार्ट सुझाव देगा
प्रेसिडेंट रोह ताए-मून ने कहा कि सैमसंग का लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में एआई को आसान और आम बनाना है। इस सोच के तहत सैमसंग ने ‘विजन एआई कंपेनियन’ नाम का एक नया एआई प्लेटफॉर्म पेश किया है। यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर सैमसंग टीवी के लिए बनाया गया है, जो यूजर की बातों और जरूरतों को पहले से बेहतर तरीके से समझ सकता है।
सैमसंग के 2026 टीवी में HDR10+ एडवांस्ड और AI-होम कंपेनियन से बेहतर ब्राइटनेस, रंग और स्मार्ट घरेलू अनुभव मिलेगा, जो देखने और घर के काम दोनों आसान बनाएगा
सैमसंग ने बताया कि 2026 में आने वाले उसके नए टीवी में एचडीआर 10 प्लस एडवांस्ड तकनीक होगी, जिससे टीवी की ब्राइटनेस, रंग और मूवमेंट क्वालिटी पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी और देखने का अनुभव भी पहले से बेहद शानदार होगा। सैमसंग ने अपने ‘होम कंपेनियन’ विजन के बारे में भी बताया। इसका उद्देश्य है कि एआई से लैस घरेलू उपकरण घर के कामों को आसान बनाएं।
सैमसंग स्मार्ट होम उपकरणों में AI तकनीक, स्क्रीन, कैमरा और आवाज से यूजर की जरूरतें समझने और जुड़ाव बढ़ाने, घर के सभी उपकरणों को स्मार्ट और सहज बनाने में मदद करेगी
इन उपकरणों में स्क्रीन, कैमरा और आवाज पहचानने वाली तकनीक होगी, जिससे वे यूजर की जरूरतों को समझ सकें। सैमसंग के डिजिटल अप्लायंसेज बिजनेस के प्रमुख किम चोल-गी ने कहा कि कंपनी का मजबूत और जुड़ा हुआ सिस्टम इस विजन को सफल बनाएगा।सैमसंग ने कहा कि वह अपने स्मार्ट होम प्लेटफॉर्म ‘स्मार्ट थिंग्स’ में भी एआई तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इससे घर के अलग-अलग उपकरण आपस में जुड़कर बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे और यूजर की जरूरतों को समझ पाएंगे।
सैमसंग हेल्थ ऐप AI से नींद, खान-पान, गतिविधियां ट्रैक करेगा, एक्सरसाइज सुझाव देगा और मानसिक स्वास्थ्य के शुरुआती संकेत पहचान कर यूजर को सचेत करेगा
इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि वह सैमसंग हेल्थ ऐप में भी एआई का उपयोग करेगी। यह ऐप यूजर की नींद, खान-पान और रोज की गतिविधियों से जुड़ा डेटा इकट्ठा करेगा, ताकि बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को पहचाना जा सके।सैमसंग हेल्थ ऐप यूजर को एक्सरसाइज के सुझाव देगा और फ्रिज में रखे सामान के आधार पर स्वस्थ खाने की रेसिपी भी बताएगा। इसके साथ ही, सैमसंग ने एक नई तकनीक पेश की है, जो व्यक्ति की चलने की गति और उंगलियों की गतिविधि को देखकर दिमाग से जुड़ी समस्याओं के शुरुआती संकेत पहचान सकती है।
रोह ताए-मून ने कहा, सैमसंग AI प्रोडक्ट्स और सेवाओं से जिंदगी आसान, बेहतर और भरोसेमंद AI साथी बनेगा
रोह ताए-मून ने कहा कि सैमसंग के प्रोडक्ट्स, सेवाएं और एआई तकनीक लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को और आसान और बेहतर बनाने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सैमसंग जिम्मेदार और सही तरीके से एआई का इस्तेमाल करते हुए दुनिया में एक भरोसेमंद एआई साथी बनना चाहता है।