मिशन LVM3-M6 होगा लॉन्च, दूरदराज इलाकों तक भी पहुंचेगा मोबाइल नेटवर्क
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो 24 दिसंबर 2025 को अपना अगला महत्वपूर्ण मिशन एलवीएम3-एम6 लॉन्च करने जा रहा है। यह प्रक्षेपण सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर किया जाएगा। यह लॉन्च आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के सेकंड लॉन्च पैड से होगा।
इस मिशन में भेजा जा रहा उपग्रह ब्लू-बर्ड-6 है, जो एएसटी स्पेस मोबाइल द्वारा विकसित किया गया एक भारी संचार उपग्रह है। इस सैटेलाइट की खास बात यह है कि यह अंतरिक्ष-आधारित सेलुलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। इसके जरिए सीधे स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी संभव होगी, जिससे मोबाइल नेटवर्क उन दूरदराज इलाकों तक भी पहुंचेगा जहां अभी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।
अन्य सम्बंधित खबरें