news-details

विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान का नही मिल रहा मुआवजा राशि

बसना- सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कुछ गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण आज भी कुछ ऐसे परिवार हैं जो कच्चे मकान, छप्पर या पिन्नी की छत के नीचे रह कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस बीच तेज बारिश से कई गरीब परिवार के आशियाने भरभरा कर गिर गए। बसना ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई गरीब परिवारों ने अपना आशियाना खो दिया।
ताजा मामला ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर का है जंहा एक गरीब परिवार देस कुमार पिता खगेसर
का कच्चा आशियाना भरभरा कर गिर गया। इतना ही नहीं घर में रखा सामान भी नीचे दबकर नष्ट हो गया।
अब इन परिवार को रहने बसने का चिन्ता सता रहा है। 


अब तक नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी

एक ओर शासन प्रशासन बारिश से हुए क्षति -पूर्ति के लिए मुआवजा देने का ढोल पिट रहा है।जबकि ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण अब तक इन योजनाओं से अनजान व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण लाभ से वंचित है।




अन्य सम्बंधित खबरें