news-details

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर संस्कार साहित्य मंच का ऑनलाइन काव्यपाठ

दिनांक 27 अप्रेल 2021 दिन मंगलवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर संस्कार साहित्य मंच के साहित्य प्रेमियों ने ज़ूम एप के आॅनलाइन पटल पर यादगार काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शैलेन्द्र नायक शिशिर के मुख्य आतिथ्य में एवं धनीराम नंद मस्ताना की अध्यक्षता में मंच के ऊर्जावान कवि डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर के संचालन से हुई। भारतीय संस्कृति का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम मंच की उपाध्यक्ष सुकमोती चौहान रूचि ने अपने मधुरिम आवाज से मां शारदे की वंदना की। तत् पश्चात क्रमशः धनीराम नंद मस्ताना ने मधुरिम भजन प्रस्तुत की, तेरस कैवर्त आंसू ने सुन्दर ददरिया प्रस्तुत किया शैलेन्द्र नायक शिशिर ने शानदार गीत से समा बांधी, खीरसागर चौहान ने सुन्दर मुक्तक का पठन किया, सुकमोती चौहान रूचि ने छंद मुक्त कविता पाठ किया, शंकर सिंह सिदार रत्नेश ने सुन्दर काव्यपाठ किया, मानक दास मानिकपुरी ने व्यंग्य कविता का पठन किया, प्रेमचंद साव प्रेम ने सुन्दर दोहा पाठ किया, रुक्मणी भोई ने भोले वंदना प्रस्तुत की, विनोद कुमार जोगी छन्न पकैया छंद में काव्यपाठ किया, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने मधुरिम छत्तीसगढ़ी गीत का गायन किया, परशुराम चौहान ने मधुरिम ग़ज़ल प्रस्तुत किया एवं सुन्दर लाल डडसेना मधुर जी ने बहुत ही सुन्दर काव्यपाठ से महाबली हनुमान जी के श्री चरणों में शब्द सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में शैलेन्द्र नायक शिशिर ने आभार व्यक्त करते हुए एक सफल काव्यगोष्ठी के लिए सभी साथियों को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।




अन्य सम्बंधित खबरें