news-details

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र ने नही थम रहा विकास कार्यों का भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने आज बस्तर ब्लॉक के खड़का में रंगमंच लागत 2 लाख सालेमेटा में सेड निर्माण कार्य लागत 2 लाख, नंदपुरा में पुलिया निर्माण कार्य लागत 10 लाख का भूमिपूजन किया।

विधायक ने बताया कि क्षेत्र में 15 सालो से विकास के नाम पर ठगने का काम करी थी बीजेपी की सरकार। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई हैं तब से छत्तीसगढ़ में किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य रुकने का नाम नहीं ले रही है मैं मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने विकास कार्य हेतु क्षेत्र में जो भी समस्या आई है उन्हे अवगत कराने से तत्काल स्वीकृति दी है.

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालिक राम बघेल,युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल बघेल,समलू कश्यप,नीलू,लालू,फरसू राम बघेल,गोपी राम बघेल,पवन बघेल,हरदेव बघेल,गोमती बाई,रोमनाथ,कमलशाय, विद्याधर,फूल सिंह,हेमचंद्र,सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी,विक्की कश्यप,अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें