महासमुंद : बेलसोंडा, बरोंडाबाजार और बम्हनी धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
महासमुंद : बेलसोंडा एवं बम्हनी धान उपार्जन केंद्र की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर मिषा कोसले ने आज केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कोसले ने केंद्र पर कैमरे लगाने के लिए कल तक की समय सीमा निर्धारित की। बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मिलर्स से बातचीत की गई और उन्हें बारदाने उपलब्ध कराने हेतु कल सुबह तक का निर्देश दिया गया।
धान में नमी की जांच (मॉइस्चर चेकिंग) की गई और धान की बोरियों को सुतली धागे से सिलने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही, भंडारण की व्यवस्था और स्टैकिंग डिटेल्स की जांच की गई, जिससे धान का सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित हो सके। केंद्र पर मौजूद पंजियों की जांच की गई और सही तरीके से रिकॉर्ड संधारण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए गए और केंद्र के अधिकारियों को उपार्जन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई।