CG : सड़क किनारे खून से लथपथ मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बिलासपुर। जिले में बिलासपुर-कोरबा बॉर्डर के सिल्ली मोड़ पर खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, सुचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए अपस्ताल भेज दिया है। वहीँ मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विनय कश्यप है। विनय रतनपुर में मोबाइल दुकान चलाता था, जिसकी लाश बिलासपुर-कोरबा बॉर्डर के सिल्ली मोड़ पर सड़क किनारे मिली है, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर लाश को वहां फेंका गया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध जताया है, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।