
जमीन बंटवारे के चलते दो पक्षों के बीच विवाद, मामला दर्ज
बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी के ग्राम सितलपुर में 9 अगस्त 2019 को दो पक्षों के बीच जमीन के चलते विवाद हो गया. इस विवाद के बाद दोनों की पक्षों ने एक दुसरे के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
नारायण सिंह ठाकुर की ओर से नीलमणी ठाकुर उम्र 21 साल , करम सिंह , मोहित सिंह ठाकुर उम्र 46 साल , गजेन्द्र ठाकुर उम्र 22 साल , बसंत सिंह ठाकुर उम्र 46 साल , परिक्षित सिंह ठाकुर उम्र 43 साल पर धारा 148-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC, 147-IPC के तहत मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
परीक्षित ठाकुर की ओर से आलेश्वरी ठाकुर , सुशीला ठाकुर , अजीत ठाकुर , विनय ठाकुर , नारायण सिंह ठाकुर , अनीता ठाकुर , सुजीत ठाकुर पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC, 147-IPC, 148-IPC के तहत मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार मामला जमीन की बंटवारा को लेकर आपस में परिवार के बीच हो गया जिस पर परिवार के ही लोगों ने एक दुसरे से गाली गलोच कर हांथ मुक्का लाठी डंडा से मारपीट किये कर जांन से मारने की धमकी दी गई.

- 2017
Picup
₹ 3,70,000
Book
Call

- 2014
Hero Xtreme
₹ 30,000
Book
Call

- 14-12-2019
मोटरसायकल सीखने दौरान गिरने से हुई थी मौत.

- 13-12-2019
चिपरीकोना से 8 लीटर देशी महुआ शराब जप्त

- 13-12-2019
छत्तीसगढ़ में आज व कल बारिश की संभावना.

- 04-01-2019
छत्तीसगढ़ के इस MLA ने किए हैं 29 एनकाउंटर

- 18-11-2019