news-details

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अब 30सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

महासमुंद, 16 सितंबर 2019/ जवाहर नवोदय विद्यालय, सरायपाली में सत्र् 2020-21 में कक्षा 6वीं में 80 सीटों के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी को पूर्व में एक जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक केवल ऑनलाइन आवेदन https://www.navodaya.gov.in/  एवं www.nvsadmissionclassix.in  में मंगाये गये थे, जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर 2019 कर दी गयी है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अभिभावकगण आवश्यक जानकारी सावधानी पूर्व भरें, त्रुटिपूर्ण जानकारी देने से आवेदन निरस्त हो सकता है एवं चयन उपरांत प्रवेश से वंचित भीहो सकता हैं। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश के लिए विद्यार्थी महासमुंद जिले के सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2019-20 में कक्षा-5वीं में अध्ययनरत् हो, सत्र 2019-20 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् छात्रों का प्रवेश 15 सितंबर 2019 के पूर्व का होना चाहिए, अभ्यार्थी ने कक्षा 3 एवं 4 में किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से पूरे शैक्षिक सत्र में अध्ययन एवं उत्तीर्ण किया हो, जो अभ्यार्थी जवाहर नवोदयविद्यालय चयन परीक्षा 2019 में भाग ले चुके हैं वे दूसरे बार इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते तथा अभ्यार्थी का जन्म एक मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के मध्य होना चाहिए।

प्रवेश केलिए आरक्षण कम से कम 75 प्रतिशत स्थान ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है तथा 1/3 स्थान छात्राओं के लिए सुरक्षित है, 3 प्रतिशत स्थान दिव्यांग बच्चों हेतु आरक्षित है, अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जन जाति के लिए 7.5 प्रतिशत स्थान आरक्षित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विद्यालय की वेबसाईट http://www.jnvmahasamund.in/  या मुख्यालय की बेसाईट https://nvshq.org/  अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से प्राप्त किया जा सकता है।




अन्य सम्बंधित खबरें